Friday, February 2, 2024

Jawaharlal Nehru Medical College and Hospital, Bhagalpur (JLNMCH, भागलपुर)

भागलपुर के मायागंज में स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, बिहार राज्य के अग्रणी स्वास्थ्य देखभाल अस्पतालों में से एक है। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल एक सरकारी, पूर्ण विकसित मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल है जिसमें 800 बेड हैं, जिनमें से 24 आईसीयू बेड और 24 बेड एनआईसीयू हैं। अस्पताल में विशेषज्ञ और प्रसिद्ध डॉक्टर, अत्याधुनिक चिकित्सा बुनियादी ढांचा है जिसमें पूरी तरह सुसज्जित प्रयोगशालाओं के साथ उन्नत सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और अन्य नैदानिक सेवाएं शामिल हैं। ये सभी मिलकर चौबीसों घंटे त्वरित और सटीक उपचार प्रदान करते हैं।

यहाँ पर एमरजेंसी इलाज की भी सुविधा है जो चौबीसों घंटे कार्यरत रहता है। अन्य रोगों के इलाज के लिए यहाँ रविवार को छोड़ कर प्रत्येक दिन OPD सेवा चालु रहती है। इसी अपस्ताल के कैम्पस में प्रधानमन्त्री औषधि केंद्र भी है जहाँ रियायती दरों पर दवा मिलती है। इस अस्पताल में ब्लड बैंक भी है जहाँ से रोगियों को ब्लड भी मिल जाता है, मगर ब्लड पाने के लिए उतना ही यूनिट रक्त दान करना पड़ता है।

यहाँ निम्नलिखित सुविधा उपलब्द्ध है - 

  • आई सी यु (ICU)
  • पेईंग वार्ड (Paying Ward)
  • सीटी स्कैन (CT Scan)
  • एम आर आई (MRI)
  • अल्ट्रासोनोग्राफी (Ultrasonography)
  • एक्स रे (X-Ray)
  • पैथोलॉजिकल जांच (Pathological Investigation)
  • डायलिसिस (Dialysis)
  • इकोकार्डियोग्राफी (Eco Cardiography)
  • टीएमटी (TMT)
  • एंडोस्कोपी (Endoscopy)
  • ब्रोंकोस्कोपी (Bronchoscopy)
  • लेप्रोस्कोपिक सर्जरी  (Laparoscopic Surgery)
  • ईआरसीपी (ERCP)
  • टीबी सी और डीएसटी (TB C & DST)

  

JLNMCH, भागलपुर में  विभिन्न प्रकार के रोगों के  इलाज के लिए निम्नलिखित विभाग है - 

  • Medicine Department
  •  Surgery Department (शल्यक्रिया विभाग)
  •  Obstetrics and gynecology Department (प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग)
  •  Ear, Nose & Throat Department (आँख, नाक एवं गला विभाग)
  •  Skin and Venereal Diseases Department (त्वचा एवं यौन रोग विभाग)
  •  Neurology Department (तंत्रिका विज्ञान विभाग)
  •  Trauma Department (आघात विभाग)
  •  TB & Chest Department (यक्ष्मा एवं छाती विभाग)
  •  Orthopedic Department (हड्डी रोग विभाग)
  •  Eye Department (आँख विभाग)
  •  Paediatric Department (बाल चिकित्सा विभाग)
  •  Psychiatry Department (मनोरोग विभाग)
  •  Dentistry Department (दन्त चिकित्सा विभाग)
  •  Burn Unit 

JLNMCH, भागलपुर जाने के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन से तिलकामांझी चौक जाएँ फिर वहां से रिक्शा या ऑटो रिक्शा लेकर JLNMCH, भागलपुर जा सकते हैं. तिलकामांझी चौक से JLNMCH, भागलपुर की दुरी महज दो किलोमीटर है और तिलकामांझी चौक से ऑटो रिक्शा द्वारा JLNMCH, भागलपुर जाने का किराया 10 रूपये प्रति व्यक्ति है.