Sunday, February 4, 2024

Famous Hospitals and Clinics In Bhagalpur (भागलपुर में प्रसिद्ध अस्पताल व क्लिनिक)

 भागलपुर पूर्वी बिहार का सबसे बड़ा व पुराना शहर है. यहाँ कई बड़े बड़े अस्पताल हैं जहाँ कई प्रकार के रोगों का इलाज होता है। यहाँ कई ऐसे चिकित्सक हैं जो देश - विदेश के नामी मेडिकल कॉलेज से पढ़ कर आये हैं और अपना क्लिनिक खोल रखे हैं।

भागलपुर में सबसे बड़ा अस्पताल जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, भागलपुर (JLNMCH, Bhagalpur)  है। इस अस्पताल की स्थापना कई दशक पूर्व सन 1971 में हुई थी. यह अस्पताल भागलपुर शहर के मायागंज इलाके में हैं। इसलिए इसे मायागंज अस्पताल भी कहते हैं। मायागंज में स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, बिहार राज्य के अग्रणी स्वास्थ्य देखभाल अस्पतालों में से एक है। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल एक सरकारी, पूर्ण विकसित मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल है जिसमें 800 बेड हैं, जिनमें से 24 आईसीयू बेड और 24 बेड एनआईसीयू हैं। अस्पताल में विशेषज्ञ और प्रसिद्ध डॉक्टर, अत्याधुनिक चिकित्सा बुनियादी ढांचा है जिसमें पूरी तरह सुसज्जित प्रयोगशालाओं के साथ उन्नत सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और अन्य नैदानिक सेवाएं शामिल हैं। ये सभी मिलकर चौबीसों घंटे त्वरित और सटीक उपचार प्रदान करते हैं। यह अस्पताल बिहार सरकार के अधीन एक संस्था है. यहाँ पर मेडिकल कॉलेज भी है जिसमें MBBS की पढ़ाई भी होती है. 

इसके अलावा भागलपुर शहर में सदर अस्पताल भागलपुर भी है जो घंटाघर के निकट अवस्थित है. ये भी काफी बड़ा अस्पताल है और कई रोगों का निदान यहाँ किया जाता है. 

इसके अलावा भागलपुर में कई निजी अस्पताल है. जहाँ अलग अलग रोगों से पीड़ित रोगियों का उपचार होता है.

Friday, February 2, 2024

Jawaharlal Nehru Medical College and Hospital, Bhagalpur (JLNMCH, भागलपुर)

भागलपुर के मायागंज में स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, बिहार राज्य के अग्रणी स्वास्थ्य देखभाल अस्पतालों में से एक है। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल एक सरकारी, पूर्ण विकसित मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल है जिसमें 800 बेड हैं, जिनमें से 24 आईसीयू बेड और 24 बेड एनआईसीयू हैं। अस्पताल में विशेषज्ञ और प्रसिद्ध डॉक्टर, अत्याधुनिक चिकित्सा बुनियादी ढांचा है जिसमें पूरी तरह सुसज्जित प्रयोगशालाओं के साथ उन्नत सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और अन्य नैदानिक सेवाएं शामिल हैं। ये सभी मिलकर चौबीसों घंटे त्वरित और सटीक उपचार प्रदान करते हैं।

Wednesday, January 31, 2024

First Med Clinic (एमरजेंसी अस्पताल ) Bhagalpur


 

फर्स्ट मेड (First Med) क्लिनिक आपातकालीन सेवा देने वाला एक क्लिनिक है. 

पता - फर्स्ट मेड एमरजेंसी & डे केयर क्लिनिक, नयाबाजार चौक, स्वामी विवेकानंद पथ, पुराने शारदा सिनेमा हॉल के बगल में. भागलपुर (बिहार) 

मोबाइल नम्बर - 9430205561 / 9430205562 

Thursday, January 25, 2024

Hallowmeds Hospital, Bhikhanpur, Bhagalpur (हलोमेड्स हॉस्पिटल, भीखनपुर, भागलपुर)


 

हलोमेड्स हॉस्पिटल भागलपुर के भीखनपुर में स्थित है. यहाँ चौबीसों घंटे आई.सी यु, की सुविधा उपलब्द्ध  है. इसके अलावा यहाँ जनरल वार्ड, सर्जरी, ओपीडी ट्रामा, डे केयर, TPI, होल्टर मॉनिटरिंग , वेंटिलेटर , एक्स रे आदि की सुविधा है.

Tuesday, January 23, 2024

Dolphin New Born & Child Health Care Center, Bhagalpur (डॉलफिन न्यू बोर्न एंड चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर, भागलपुर)


 

डॉलफिन न्यू बोर्न एंड चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटरभीखनपुर ,भागलपुर में स्थित है. यहाँ डॉ. चन्द्र कान्त सिंह के द्वारा नवजात शिशु से लेकर 15 साल के बच्चों का इलाज किया जाता है. यहाँ NICU और PICU की सुविधा भी उपलब्द्ध है. यहाँ बच्चों का टीकाकरण भी होता है.

Sunday, January 21, 2024

Dr. Prity Memorial Hospital (Orthopedic Specialist), (डॉ. प्रीति मेमोरियल हॉस्पिटल, हड्डी रोग स्पेशलिस्ट) Bhagalpur


 

 डॉ. प्रीति मेमोरियल हॉस्पिटल में डॉ. अमर कुमार द्वारा  हड्डी, जोड़, रीढ़ व नस सम्बन्धित रोगों का उपचार होता है.  

पता - डॉ. प्रीति मेमोरियल हॉस्पिटल, CMS स्कुल के सामने, प्रभात खबर कार्यालय के बगल में, आदमपुर चौक, भागलपुर. 

मोबाइल नम्बर - 8809041895 / 9631246623

Friday, January 19, 2024

आनन्द क्लिनिक (मानसिक रोग एवं किडनी रोग क्लिनिक), भागलपुर / Aanand Clinic (Mental illness and kidney disease clinic), Bhagalpur



 

भागलपुर में मशाकचक स्थित आनन्द क्लिनिक में कई तरह की स्वाथ्य सुविधाएं उपलब्द्ध है. यहाँ पर मानसिक रोग के इलाज के साथ साथ किडनी रोगियों के लिए डायलासिस भी होती है.  यहाँ पर गंभीर मानसिक रोग से बीमार व्यक्तियों का भी अच्छा उपचार होता है. डॉ. अरुण कुमार सिन्हा कई वर्षों से इस क्लिनिक में मानसिक रोगियों का इलाज करते आ रहे हैं. डॉ. ऋषि आनन्द भी इसी क्लिनिक में मानसिक रोग से पीड़ित रोगियों का इलाज करते हैं. डॉ. रवि आनन्द किडनी रोग के विशेषज्ञ हैं. उनके कुशल निर्देशन में इस क्लिनिक में किडनी रोगियों के लिए डायलेसिस की भी सुविधा है.  

Thursday, January 18, 2024

G.S. Hospital and Endoscopy Center, Bhikhanpur, Bhagalpur (जी एस हॉस्पिटल एवं एंडोस्कोपी सेंटर भीखनपुर, भागलपुर)

 

भागलपुर के भीखनपुर में जी एस हॉस्पिटल एवं एंडोस्कोपी सेंटर है. यहाँ डॉ. विनोद कुमार जायसवाल के जनरल और लेप्रोस्कोपिक तकनीक के माध्यम से विभिन्न रोग से पीड़ित रोगियों का ऑपरेशन किया जाता है.

Sunday, January 14, 2024

M. S. Hospital , Bhagalpur (हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ क्लिनिक )

 


 भागलपुर में हड्डी रोग से सम्बंधित रोग के इलाग के लिए डॉ. मणि भूषण काफी प्रख्यात चिकित्सक हैं. कई वर्षों से मशाकचक में उनका क्लिनिक अमूल्य सेवा सदन चल रहा था. अब उनका नया क्लिनिक अमूल्य सेवा सदन के बगल में ही M.S. Hospital के नाम से खुल गया है. यहाँ हड्डी रोग से सम्बन्धित सभी प्रकार के बीमारियों के इलाज के लिए सारी सुविधायें है. यहाँ पर हड्डी, जोड़, नस रोग एवं विकलांग पैर का समुचित इलाज भी होता है. 

Thursday, January 11, 2024

Amar Netra Sewa Eye Clinic (अमर नेत्र सेवा आँख क्लिनिक) , भागलपुर

 


अमर नेत्र सेवा आँख क्लिनिक भीखनपुर में स्थित है. यहाँ डॉ. प्रदीप कुमार सिंघानिया  के द्वारा आँखों की सभी प्रकार की समस्याओं का उपचार किया जाता है. यहाँ मोतियाबिंद का ALCON INFINITY PHACO (USA) के द्वारा किया जाता है एवं मोतियाबिंद के लेंस (IOL) के पॉवर की जांच LENSTAR (SWITZERLAND) के द्वारा की जाती है. यहाँ मोतियाबिंद के लिए विश्व का सर्वोत्तम लेंस (IOL) Alcon-Toric, IQ/ Amo-Tch I भी लगाया जाता है.  

Wednesday, January 10, 2024

Johar Hospital, Bhikhanpur, Bhagalpur (जौहर अस्पताल, भीखनपुर, भागलपुर)



 

भागलपुर के भीखनपुर में जौहर हॉस्पिटल है. यहाँ डॉ. गुलाम रब्बानी जौहर के द्वारा हड्डी, जोड़, एवं नस रोग का उपचार किया जाता है. इसी अस्पताल में डॉ. गुलाम जिलानी नैयर के द्वारा प्लास्टिक सर्जरी भी होती है. 

Monday, January 8, 2024

Drishti Eye Hospital, Bhagalpur (दृष्टि नेत्र अस्पताल, भागलपुर)


 

 

भागलपुर में आँखों के रोग का इलाज के लिए डॉ. सतीश कुमार काफी प्रसिद्ध चिकित्सक हैं. उनके क्लिनिक दृष्टि आई क्लिनिक में नेत्र से सम्बन्धित हरेक प्रकार के रोग का इलाज किया जाता है. यहाँ पर मोतियाबिंद का भी सफल ऑपरेशन होता है. 

पता - दृष्टि आई हॉस्पिटल, चंद्रलोक काम्प्लेक्स के बगल में, घंटाघर के निकट, राजा एस.एन . रोड, भागलपुर 

मोबाइल नम्बर - 9431080652

Saturday, January 6, 2024

Aman Nursing Home, Bhikhanpur (अमन नर्सिंग होम, भीखनपुर), Bhagalpur

 



भागलपुर के भीखनपुर में अमन नर्सिंग होम है. यहाँ  डॉ. सबा रानी जो स्त्री एवं प्रसुती रोग विशेषज्ञ हैं के द्वारा गर्भवती स्त्रियों की जांच व इलाज होता है. इसी नर्सिंग होम में डॉ. रियाजुद्दीन अहमद जो जेनरल लेप्रोस्कोपी सर्जन हैं के द्वारा हर्निया, हाड्रोसिल, किडनी स्टोन, पाइल्स, आदि की सर्जरी की जाती है.  यहाँ  डॉ. राजीव कुमार के द्वारा पेट, छाती, हृदय, डायबिटीज, नस एवं थाइराईड रोग का इलाज किया जाता है.

Tuesday, January 2, 2024

K. K. Nursing Home, Bhagalpur (Heart Specialist Hospital) / के. के. नर्सिंग होम, भागलपुर (हृदय रोग विशेषज्ञ)

के के नर्सिंग होम  हृदय रोग स्पेशलिस्ट अस्पताल है. यहाँ हृदय सम्बन्धी रोगों का उपचार होता है. यहाँ हृदय संबधित रोगियों  रोगियों का ऑपरेशन भी होता है. 

पता - के. के. नर्सिंग होम, दुर्गाबाड़ी के सामने, राजा एस.एन. पथ, मानिक सरकार चौक, मशाकचक, भागलपुर